Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 02 अगस्त (हि.स.)। कोतवाली मसूरी पुलिस की ओर से थाना क्षेत्रान्तर्गत महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज कुलड़ी मसूरी में स्कूली छात्राओं के मध्य जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया और इस दौरान अपराधों और स्ट्रीट क्राइम के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह की ओर से दिए गए अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रो में पुलिस की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रमो के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान उपस्थित छात्राओं को किसी भी आकस्मिक स्थिती में स्थानीय थाना पुलिस और पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए गौरा शक्ति ऐप की महत्वता के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
इस दौरान महिला सुरक्षा के संबंध में छात्राओं की ओर से पूछे गये प्रश्नों और जिज्ञासाओं को शांत किया गया। साथ ही सभी छात्राओं को स्थानीय पुलिस व पुलिस सहायता नंबर उपलब्ध कराए गए।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार