कानपुर में देहदानी कामरेड आर के तिवारी की शवयात्रा को कंधा देती बेटियाें का छायाचित्र
कानपुर में देहदानी कामरेड आर के तिवारी की शवयात्रा को कंधा देती बेटियां का छायाचित्र


कानपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में शनिवार को खखरेरू फतेहपुर निवासी कामरेड आर के तिवारी 68 वर्षीय और वर्तमान में कानपुर अपने बेटे रीजेंसी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ प्रमोद गुप्त के पास रह रहे रामशरण गुप्त का निधन होने पर डॉ प्रमोद ने उनकी देह को उनके संकल्प के अनुसार देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार