Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 2 अगस्त (हि.स.)। राज्य में परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इस क्रम में आज सिर्जी देहरादून में रोड सेफ्टी अभियान के तहत राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने आम लोगों को सड़क सुरक्षा व आपातकालीन प्रतिक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमों, दुर्घटनाओं की स्थिति में प्राथमिक उपचार, आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया व रेस्क्यू तकनीकों की जानकारी देना रहा। एसडीआरएफ ने डेमो भी प्रस्तुत किए, जिसमें सड़क दुर्घटना के समय की जाने वाली प्राथमिक कार्रवाई, हृदय गति पुनर्जीवन तकनीक, प्राथमिक उपचार, सीट बेल्ट, हेलमेट और ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। एसडीआरएपफ के सब इंस्पेक्टर अनूप रमोला व आरक्षी सुरेश मलासी आदि ने जानकारियां दी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल