Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 2 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा ब्लॉक के ग्राम जावर निवासी राष्ट्रीय राइफल रेजिमेंट जम्मू के जवान पिंटू भाई का शनिवार को निधन हो गया। शाम को उनके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम जावर लाया गया, जहां सेना का जवानों ने सलामी देकर उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, जावर और आष्टा के जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक, सेना के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल की 23वीं बटालियन जम्मू में पदस्थ जवान पिंटू भाई गत 14 जुलाई से 10 अगस्त तक छुट्टी लेकर परिवार से मिलने गांव आए थे। शनिवार सुबह वह घर से पौधे लगाने का बताकर गए थे। उनके खेत नेवज नदी के किनारे स्थित हैं। जब परिजन ने फोन किया और उन्होंने नहीं उठाया। तो परिजन ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। तलाश के दौरान वह नदी किनारे मृत अवस्था में मिले।
जावर थाना प्रभारी नीति देहरवाल ने बताया कि पिंटू भाई राष्ट्रीय राइफल की 23वीं बटालियन जम्मू में पदस्थ थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। उन्होंने सेना के जम्मू हेडक्वार्टर और भोपाल को भी सूचना दी। सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद गांव में राजकीय सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई।
सैनिक पिंटू भाई 14 मार्च 2020 में सेना में नियुक्त हुए थे। परिवार में उनके माता-पिता और एक छोटा भाई है। तीन महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। सैनिक पिंटू भाई हंसमुख और मिलनसार थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर