महान वैज्ञानिक रे की 164वीं जयंती पर मनाया ‘राष्ट्रीय रसायन विज्ञान दिवस’
‘राष्ट्रीय रसायन विज्ञान दिवस’ के आयोजन में शामिल विद्यार्थी एवं प्राध्यापक।


नैनीताल, 2 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के रसायन विज्ञान विभाग में शनिवार को महान रसायन वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे की 164वीं जयंती पर ‘राष्ट्रीय रसायन विज्ञान दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग ने विद्यार्थियों को भारतीय रसायन विज्ञान की विरासत से जोड़ते हुए विज्ञान के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की, जिनमें बीएससी, एमएससी और पीएचडी के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भावना त्रिपाठी ने प्रथम, उज्ज्वल पांडेय ने द्वितीय और कुणाल जोशी ने तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में नम्रता मौलेखी पहले, तनुजा जोशी दूसरे और भावना त्रिपाठी तीसरे और पोस्टर प्रतियोगिता में दीपा पाल पहले, आंचल बिष्ट दूसरे और कोमल सजवाण व करण्या पपनै संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। आयोजन में विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडेय के साथ प्रो. एनजी साहू, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. एस अली, डॉ. एमएस जावेद, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. महेश चंद्र आर्य, डॉ. मनोज धोनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. अंचल अनेजा, प्रो. एस अली, डॉ. आकांक्षा रानी, डॉ. भावना पन्त एवं डॉ. गिरीश खड़कवाल उपस्थित रहे। संचालन दीक्षा कुमारी, भावना त्रिपाठी, आंचल बिष्ट, करण्या पपनै और कमल पनेरु ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी