Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इस्लामाबाद, 02 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। यह घटना प्रांत के लक्की मरवत जिले में उस समय हुई जब बच्चे खेलते-खेलते पहाड़ी इलाके में एक मोर्टार शेल के संपर्क में आ गए।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे अज्ञात रूप से पड़े एक बिना फटे मोर्टार शेल को छेड़ने लगे, जिससे अचानक विस्फोट हो गया। इस धमाके में पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि विस्फोटक उपकरण की उत्पत्ति और इलाके में उसकी मौजूदगी की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मोर्टार शेल वहां कैसे पहुंचा।
स्थानीय प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय