Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- फार्मा उत्पादों पर भी भारी शुल्क की तैयारी
वॉशिंगटन, 05 अगस्त (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूरोपीय संघ (ईयू) को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि यदि यूरोपीय संघ अमेरिका के साथ हुए समझौते के तहत 600 अरब डॉलर का निवेश पूरा नहीं करता है, तो अमेरिका उसकी वस्तुओं पर 35 प्रतिशत टैरिफ (आयात शुल्क) लगाएगा।
एक जनसभा में ट्रंप ने कहा, “उन्होंने (ईयू) अपने टैरिफ घटाए। उन्होंने हमें 600 अरब डॉलर दिए, जिसके बदले मैंने उनके टैरिफ 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिए। कुछ देशों ने पूछा कि उन्हें कम टैरिफ क्यों मिल रहा है, तो मैंने कहा, क्योंकि उन्होंने मुझे 600 अरब डॉलर दिए।”
ट्रंप ने दावा किया कि यह रकम उपहार की तरह है, न कि कोई ऋण। “यह पैसा हम किसी भी क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं। ईयू ने वर्षों से हमारा शोषण किया है, अब समय है कि वे इसकी भरपाई करें।” उन्होंने स्विट्ज़रलैंड की प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह उनके तर्क “सुनने को तैयार नहीं थीं।”
ट्रंप ने फार्मास्युटिकल (दवा) उद्योग को लेकर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “वे फार्मा उत्पादों से भारी मुनाफा कमाते हैं, और उन्हें चीन और आयरलैंड जैसे देशों में बनाते हैं। मैं अगले एक-दो हफ्तों में इन पर अलग से टैरिफ की घोषणा करूंगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह टैरिफ “सामान्य 15 प्रतिशत टैरिफ से अलग” होंगे और इन्हें वह “विशेष श्रेणी” के अंतर्गत रखते हैं, जैसे स्टील और एल्यूमीनियम।
ट्रंप ने चेतावनी दी कि फार्मा उत्पादों पर टैरिफ की शुरुआत तो कम होगी, लेकिन अगले एक से डेढ़ साल में यह 150 प्रतिशत से बढ़कर 250 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। उनका उद्देश्य है कि “दवाइयों का निर्माण अमेरिका में ही हो।”
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय