मुरैना: गांव में घुसा मगरमच्छ, रेस्क्यू कर पकड़ा
गांव में मौजूद मगरमच्छ


- अंबाह में निकला कोबरा सांप

मुरैना, 02 अगस्त (हि.स.)। अंचल में हो रही जोरदार बारिश का असर यहां की नदियों पर देखने को मिल रहा है। सभी नदियों में बाढ़ की स्थिति है। उधर अंचल की प्रमुख नदी चंबल में पानी बढऩे की वजह से मगरमच्छ ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक देने लगे हैं।

शनिवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जारह ग्राम पंचायत के भागीरथ का पुरा में उस समय अफरा तफरी सी मच गई जब गांव में एक मगरमच्छ आ गया। गांव वालों ने हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ को पकड़ते हुए उसे रस्सी से बांध दिया। बाद में वन विभाग का अमला वहां पहुंचा और मगरमच्छ को लेकर आया।

जारह ग्राम पंचायत के भागीरथ का पुरा गांव में आज सात फीट लंबा मगरमच्छ घुुस आया। जैसे ही ग्रामीणों ने इसे देखा तो वहां हडक़ंप मच गया। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग को भी गांव में मगरमच्छ आने की सूचना दे दी। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने अपने ही स्तर पर मगरमच्छ को पकडक़र रस्सियों से बांध लिया। कुछ समय बाद वहां वन अमले पहुंचा और मगरमच्छ को अपने साथ ले गए। उधर अंबाह थाना क्षेत्र के बीलपुर कुथियाना में आज सांप निकल आया। सांप निकलने के बाद इसे पकडऩे के लिए सपेरे को बुलाया गया, जिसने सांप को पकडक़र उसे जंगल में छोड़ा। दरअसल तीन दिन पूर्व चंबल में पानी बढऩे की वजह से बीलपुर कुथियाना गांव में भी पानी भर गया था। जिस वजह से इस गांव के लोगों को उंचाई वाली जगह पर भेजा गया था। अब जब चंबल नदी में पानी कम हुआ तो गांव में भरा पानी भी बह गया, जिस वजह से ग्रामीण अपने घरों की ओर वापिस जाने लगे। आज जब बीलपुर कुथियाना गांव के आलोक शर्मा अपने घर पर पहुंचे तो वहां उन्हें काला सांप दिखा। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना सांप पकडऩे वालों को दी। कुछ समय बाद वहां सांप पकडऩे वाले पहुंचे और सांप को सफलता पूर्वक पकडक़र उसे जंगल में छोड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा