Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दमोह, 2 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने देव जागेश्वरनाथ का पूजनार्चन एवं अभिषेक कर देश की सुख समृद्धि के लिये आर्शीवाद मांगा। मंत्री पटेल अपने अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे थे जहां प्रतिबर्ष अनुसार इस बर्ष भी उन्होने श्रावण माह में बांदकपुर पहंुचकर जागेश्वरनाथ भगवान का पूजनार्चन किया। वह यहां लगातार आते रहते हैं बर्ष में शिवरात्रि, श्रावण के अलावा जब भी उनको समय मिलता है मंत्री पटेल दर्शन के लिए पहुंचते हैं। दमोह के अपने दस बर्ष के संसदीय कार्यकाल में उन्होने जिस भी स्थान पर जाना प्रारंभ किया वह लगातार वहां आज भी जाते हैं। बांदकपुर देव जागेश्वरनाथ मंदिर जहां विशाल स्वयं-भू शिव लिंग हैं और बुंदेलखंड का सिद्ध तीर्थ क्षेत्र है। मंत्री पटेल ने कहा कि यहां एक नई उर्जा का संचार होता है दर्शन पूजनार्चन करने एवं आर्शीवाद लेने का अवसर मिलता है।
गोवर्धन पर्वत पर वृक्षारोपण-
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बांदकपुर में देव जागेश्वरनाथ मंदिर के समीप लगभग 100 एकड की भूमि में फैले विशाल गोर्वधन पर्वत पर वृक्षारोपण किया। उन्होने यहां पर सनातन धर्म की मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार पूजनार्चन कर बेल का पौधा रोपित किया। उन्होने कहा कि जागेश्वरनाथ के भक्त अगर प्रतिबर्ष यहां एक-एक पौधा रोपित करें तो वह आने वाली पीढी को भगवान जागेश्वरनाथ का वरदान उनको दे पायेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव