मेकॉन परिवार ने किया अखंड रामचरित मानस पाठ
अनुदान में शामिल मेकॉन के पदाधिकारी और अन्य लोग


रांची, 2 अगस्त (हि.स.)। मेकॉन परिवार की ओर से मेकॉन कम्यूनिटी हॉल श्यामली कॉलोनी, डोरंडा में शनिवार को सुख-समृद्धि के लिए अखंड राम चरित मानस पाठ का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के तहत सुबह में पूजा-अर्चना और आरती के साथ अनुष्‍ठान का शुभारंभ हुआ जो तीन अगस्‍त प्रातः 10.30 बजे प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। इस अवसर पर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ऐसा पाठ हमें आध्यात्मिकता की ओर ले जाता है, जो हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है।

वहीं मुकेश कुमार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम तनावरहित जिंदगी जीने के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। मौके पर बड़ी संख्‍या में जुटे मेकॉन परिवार के श्रद्धालुओं ने राम चरित मानस का पाठ किया और मानस महत्ता के विविध आयामों को समझा।

अनुष्‍ठाान में मेकॉन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, निदेशक (वित्त), पीके दीक्षित, निदेशक (परियोजनाएं), जयंत कुमार झा, निदेशक (वाणिज्यिक) और डॉ सतीश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar