Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन का 10 वां वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह शनिवार को राजधानी जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में आयोजित हुआ। इस अधिवेशन में भारत के लगभग 27 राज्यों से संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुजी सुशील गोस्वामी महर्षि भृगु पीठ एवं राष्ट्रीय संयोजक सर्वधर्म संसद, विशिष्ट अतिथि पूर्व आईजी हरिप्रसाद शर्मा, पूर्व आईजी अशोक गुप्ता, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा, मेजर जनरल अनुज माथुर, डॉक्टर निर्मल जैन, मोहन मीणा, गोरधन लाल शर्मा, परमानन्द पांडे, शोभा तोमर,प्रदीप मलिक, डॉक्टर विष्णु कुमार गुप्ता, सीमा तिवारी, आदित्य नाग सहित अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर में सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों संघठन में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया हैं।
कार्य कारणी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा विंग ब्रजेश पाठक ने बताया कि देश भर से आए हुए संगठन के करीब 300 से अधिक पदाधिकारी को मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
पाठक ने बताया कि अधिवेशन में आए हुए सभी अतिथियों ने मानव अधिकार संगठन के कार्यों की सराहना ही साथ ही सभी ने अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर संगठन से सुनील खांडल राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग चमन कंवर राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अशोक कनौजिया प्रदेश अध्यक्ष (राजस्थान) रीना सच्चर उपाध्यक्ष महिला विंग उर्मिला शर्मा, टीना योगी जिला उपाध्यक्ष जयपुर बबीता वर्मा जिला अध्यक्ष जयपुर महिला विंग: कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान कार्यकारी अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह रंधावा उपाध्यक्ष राजस्थान रविंद्र गौड़ सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के मंच का संचालन एंकर प्रीति सक्सेना ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश