Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 02 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बारिश के बाद तेज बहाव से कुकरैल नाले में एक बच्चा बह गया। घटना की जानकारी पर महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार, जलकल विभाग के प्रबंधक समेत अन्य टीमें वहां पहुंची। गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश की जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पंथनगर का रहने वाला 14 वर्षीय रिजु हामिद अपने दोस्त साहिल के साथ शाम को हुई बारिश के बाद कुकरैल नाले में नहाने गया था। साहिल का कहना है कि नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में रिजु बहने लगा। उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण रिजु पानी में बह गया। इसके बाद फौरन घटना की जानकारी दोस्त के परिवार को बताया। इधर, घटना की जानकारी पर महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त,अपर नगर आयुक्त, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, अधिशाषी अभियंता सचिन यादव मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से बच्चे की खोजबीन की जा रही है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक