झाबुआ: आकांक्षा हाट में कड़कनाथ मुर्गा सहित विभिन्न उत्पादों को किया गया प्रदर्शित
आकांक्षा हाट


आकांक्षा हाट


झाबुआ, 2 अगस्त (हि.स.)। नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा वोकल फॉर लोकल की थीम पर आधारित दो दिवसीय आकांक्षा हाट का शुभारम्भ शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित आजीविका भवन मे महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा किया गया। इस हाट में हस्तशिल्प एवं कृषि उत्पाद, आभूषण, जनजातीय पोशाक, साज-सज्जा की सामग्री, विभिन्न जड़ी बूटियां, वन विभाग द्वारा विभिन्न पौधे एवं वनोपज सहित एक जिला उत्पाद के तहत जिले का कडकनाथ मुर्गा सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते स्टॉल लगाये गए है।

उक्त हाट के शुभारंभ के मौके पर जिला कलेक्टर नेहा मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, सहायक कलेक्टर आशीष कुमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ, भास्कर गाचले, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर नेहा मीना एवं अन्य अतिथियों द्वारा आकांक्षा हाट में बिक्री हेतु लगायी गयी विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया। आकांक्षा हाट में हस्तशिल्प उत्पाद, कृषि उत्पाद, आभूषण, राखी, जनजातीय पोशाक, साज-सज्जा की सामग्री, आयुष विभाग द्वारा विभिन्न जड़ी बूटियों के चूर्ण, वन विभाग द्वारा विभिन्न पौधे एवं वनोपज, लोन सुविधा के स्टॉल, स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा, एक जिला उत्पाद के तहत जिले का कडकनाथ मुर्गा, विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते स्टॉल लगाये गये है। आकांक्षा हाट 3 अगस्त 2025 तक संचालित रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा