Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर, 02 अगस्त (हि .स.)। कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु की उपस्थिति में किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम सभी विकास खण्डो में आयोजित किया गया है। बताते हुए हर्ष हो रहा है कि जौनपुर पहला जनपद है जहां सबसे अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।
उक्त अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा पी.एम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। राज्यमंत्री, एमएलसी और जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चन्द्र द्वारा प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया और कृषि पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने कहा कि शासन द्वारा अनेकों योजनाए चलाई जा रही है, जिससे उनकी आय को दोगुनी किया जा सके। यह योजना किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है। जो भी किसान इस योजना से वंचित रह गये हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ प्राप्त करें।
एमएलसी ने कहा कि जनपद में 07 लाख 50 हजार किसानों को सीधे 150 करोड़ रूपये निर्गत किये गये हैं। यह योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। पूरे देश के किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी पीडी आत्मा डाॅ0 रमेश चन्द्र यादव ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव