Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। जन- जन तक भगवान परशुराम के लोक कल्याणकारी संदेशों को पहुंचाने में जुटी इंटरनेशनल सोसायटी फॉर परशुराम कॉन्शसनेस (इस्पेक) अब विदेशों खासकर जर्मनी में रोजगार उपलब्ध करवाने में भी अहम भूमिका निभाएगी। इस्पेक रोजगार के इच्छुक समाज जनों को प्रशिक्षित कर जर्मनी भेजेगी।
यह घोषणा जर्मनी चैप्टर के उपाध्यक्ष हर गोविंद सिंह राणा ने की। हर गोविंद सिंह शनिवार को श्री परशुराम ज्ञानपीठ में इस्पेक की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे। स्वागत पर आभार व्यक्त करते हुए इस्पेक जर्मनी चैप्टर की अध्यक्ष अरुंधति गौड़ ने बताया कि उन्हें खुशी है कि जर्मन लोग भारतीय संस्कृति से जुड़ होली -दीपावली सहित सभी तीज त्योहारों में बढ़- चढ़कर भाग ले रहे। इतना ही नहीं जर्मनी में शाकाहार की तरफ भी रुझान बढ़ रहा है। इस्पेक और विप्र फाउंडेशन को अपना परिवार बताते हुए गौड़ ने कहा कि वे समाज जनों की सेवा को सदैव तत्पर हैं। स्वागत समारोह में राजस्थान और जर्मनी के मैत्री संबंधों को मजबूत करने की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र हर्ष ने घोषणा की कि जर्मनी में रह रहे भारतीय अपने परिजनों की अस्थियां गंगा में विर्सजन के लिए भेजना चाहे तो विप्र फाउंडेशन और राधा बिसन गौशाला मिलकर गंगा जी में संचयन का यह पुनीत कार्य करेगा । इस्पेक के राष्ट्रीय प्रभारी प्यारेलाल शर्मा ने जर्मनी चैप्टर के जयपुर पधारे अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस्पेक की चेयरपर्सन हर्षा त्रिवेदी ने भी फोन कर अपनी शुभ कामना प्रेषित की। स्वागत समारोह का प्रभावी संचालन विप्र फाउंडेशन के प्रदेश संगठन महामंत्री सतीश शर्मा ने किया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा , विक्की के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा,जयपुर शहर अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, जयपुर देहात अध्यक्ष रमेश मावेवाला, पार्षद अशोक बोहरा, कमल शर्मा,वंदना त्रिवेदी, पूर्वा शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्रजन मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश