गुनाः गैस कटर से एटीएम काट कर 8 लाख रुपये चुरा ले गए बदमाश
एटीएम, जहां वारदात को अंजाम दिया गया


गुना, 2 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गुना शहर में औद्योगिक क्षेत्र के सामने एबी रोड पर एक मकान में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश आठ लाख रुपये उड़ा ले गए। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात दो से चार बजे के बीच की है। शनिवार को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। बैंक अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

शहर कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एबी रोड पर धर्मकांटा के सामने स्थित एटीएम में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरों पर केमिकल का स्प्रे कर उन्हें खराब कर दिया। इसके बाद इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटकर केश ट्रे निकाल ली और नकदी चोरी कर लिए। शनिवार सुबह जब मकान मालिक ने एटीएम में चोरी की वारदात को देखा, तब इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। इस दौरान एटीएम से फिंगर प्रिंट उठाए गए। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सीपीएस चौहान ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज देखी जा रही है, ताकि बदमाशों को सुराग लग सके। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर