Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 02 अगस्त (हि.स)। असम के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रह रहे लोगों के खिलाफ राज्य सरकार लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में शनिवार को सोनापुर राजस्व चक्र कार्यालय अंतर्गत पानबाड़ी मौजा के अपर तेपेसिया मे अवैध रूप से वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए रेस्टोरेंट में वन विभाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
सोनपुर के मरगडोला संरक्षित वनांचल की जमीन पर अवैध रूप से एक आलीशान रिसॉर्ट बनाया गया था। जिसे आज पुलिस प्रशासन की मदद से वन विभाग ने तोड़ दिया। संरक्षित वनांचल की 21 बीघा भूमि अवैध रूप से रिसॉर्ट द्वारा कब्जा किया गया था। वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अरूप कुमार दास नामक व्यक्ति अवैध रूप से वन विभाग की संरक्षित जमीन पर कब्जा कर आलीशान रिसॉर्ट बनाया था। करोड़ों रुपए खर्च कर रिसॉर्ट को बनाया गया था।
दो जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। रिसॉर्ट के मालिक द्वारा कई दस्तावेज दिखाए गए। अरुप कुमार दास ने बताया कि 1957 में यह जमीन एकसनिया हिसाब से उनके पूर्वजों के कब्जे में थी। 1985 में 16 नंबर पट्टा के 120 नंबर दाग के लगभग 21 बीघा भूमि मियादी पट्टा होने की बात कह कर अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद कराने के लिए बार-बार अरूप कुमार दास अनुरोध करता दिखा ।
अरूप कुमार ने कहा कि हमें बेवजह सताया जा रहा है। अगर ऐसी बात है तो हमें आप लोग मार दीजिए उसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाइए। लेकिन अरूप कुमार की एक भी बात वन विभाग और मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन की टीम नहीं सुनी। अवैध कब्जे के पूरी तरह से हटा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी