दो पक्षों में विवाद के बीच चली गाेली, पिता और पुत्र गंभीर घायल
मौके पर तैनात पुलिस


हरिद्वार, 2 अगस्त (हि.स.)। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से करीब 50 से 60 राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग में गोली लगने से दो लोग घायल हुए दोनों रिश्ते में पिता और पुत्र हैं। शनिवार को दोपहर से पूर्व झबरेडा थाना क्षेत्र में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर फायरिंग की गई। इस घटना में सुशील उम्र 70 वर्ष और वंश उम्र 20 वर्ष गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच सोशल मीडिया पर चल रही तनातनी पिछले एक महीने से बढ़ती जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला