Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 02 अगस्त (हि.स.)। राजधानी रांची के बड़े इलाके में रविवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पावर सब स्टेशन पॉलीटेक्निक में पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने के कारण शट डाउन किया जाएगा। इससे मेन रोड, सुजाता, कर्बला चौक, गोस्सनर कॉलेज एरिया, सिरम टोली, फतेउल्लाह रोड, रेडिसन ब्लू, चर्च कॉम्प्लेक्स, सैनिक मार्केट और उर्दू लाइब्रेरी के आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वितरण निगम ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिजली से जुड़े आवश्यक कार्य को उक्त समय से पूर्व कर लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे