Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 02 अगस्त (हि. स)। तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला (समतल) कोर कमेटी की घोषणा शनिवार को की गई है। संजय टिबरेवाल को चेयरपर्सन को बनाते हुए बाकी नौ लोगों की कोर कमेटी का गठन कर दिया गया है।
इस कमेटी में निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष पापिया घोष, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चेयरमैन अरुण घोष, सहायक अध्यक्ष रोमा रेशमी एक्का और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए शंकर मालाकार को मौका मिला है।
इसके अलावा ज्योति तिर्की, शोभा सुब्बा और ऐनुल हक को भी कमेटी में जगह मिली है। बताया गया है कि यह कोर कमेटी सिलीगुड़ी में पार्टी का संचालन करेगी।
उल्लेखनीय है कि 16 मई को तृणमूल कांग्रेस ने राज्य भर के विभिन्न जिलों में सदस्य फेरबदल किया था। उस सूची में दार्जिलिंग जिला समतल के लिए केवल चेयरमैन के नाम की घोषणा की गई थी। जिला चेयरमैन के नाम की घोषणा बाद में की जाने की की बात कही गई थी। अंततः यहां एक कोर कमेटी का गठन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार