आफताब अंसारी की मौत पर डीसी ने बिठाई जांच, थाना पहुंचे एसडीओ
जांच पड़ताल करते एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी


जांच करते अधिकारी


रामगढ़, 2 अगस्त (हि.स.)। थाना से फरार आफताब अंसारी की मौत को लेकर कांग्रेस ने जांच कमेटी बनाई, वहीं दूसरी तरफ रामगढ़ पुलिस विभागीय जांच कर रही है।

वहीं इस मामले में तीसरी जांच अल्पसंख्यक आयोग की तरफ से भी हो रही है। इन सब के बीच डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज में भी इस मामले में जांच कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने मजिस्ट्रेट के रूप में रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। डीसी के निर्देश के बाद रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी रामगढ़ थाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उन सभी बिंदुओं पर तफ्तीश की जिस पर आम जनता सवाल खड़ी कर रही है।

सब इंस्पेक्टर, संतरी और पैंथर से हुई पूछताछ

जिस हाजत से आफताब अंसारी भागने में सफल रहा था उस स्थल का भी मुआयना एसडीओ ने किया। इसके अलावा रामगढ़ थाने में सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार से भी उन्होंने पूछताछ की। साथ ही घटना के दिन ड्यूटी पर मौजूद संतरी और पैंथर जवानों से भी उन्होंने जानकारी ली। इसके अलावा वह उस रास्ते से भी गुजरे जिससे आफताब अंसारी के भागने की जानकारी पुलिस ने दी थी। दामोदर नदी में जिस स्थान पर आफताब ने छलांग लगाई थी, वहां भी एसडीओ गए और घटनास्थल का मुआयना किया।

डीसी ने आफताब अंसारी की मौत को लेकर उन सभी बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया है, जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में एसडीओ उस महिला के घर भी जाएंगे, जिसने आफताब अंसारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके अलावा आफताब अंसारी के परिजनों से मिलकर भी एसडीओ पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटाएंगे। वे बंद लिफाफे में अपनी जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश