छह जनजातियों को एसटी दर्जा देने के मुद्दे पर कांग्रेस का आरोप – सरकार कर रही है छल
छह जनजातियों को एसटी दर्जा देने के मुद्दे पर कांग्रेस का आरोप – सरकार कर रही है छल


गुवाहाटी, 02 अगस्त (हि.स.)। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छह जनजातियों को जनजातीय दर्जा देने के मुद्दे पर राज्य सरकार और भाजपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। कार्यकारी अध्यक्ष रोजलीना तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की सरकार ने लगातार मोरान, मटक, अहोम, चुतिया, कोच राजबंशी और चाय जनगोष्ठियों को एसटी का दर्जा देने का वादा कर ठगा है।

उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार द्वारा गठित मंत्री समूहों की रिपोर्ट अभी तक केंद्र को क्यों नहीं सौंपी गई। कांग्रेस नेताओं विपुल गोगोई और बेदब्रत बोरा ने भी आरोप लगाया कि बीजेपी की नीयत साफ नहीं है और सरकार ने न्यायमूर्ति बिप्लव शर्मा समिति की रिपोर्ट को भी ठंडे बस्ते में डाल रखा है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि अगर उनमें साहस है तो रिपोर्ट को लागू करें।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश