धोलागढ़ धाम में मुख्यमंत्री ने लिया साधु-संतों का आशीर्वाद
धोलागढ़ धाम में मुख्यमंत्री ने लिया साधु-संतों का आशीर्वाद


अतिरुद्र महायज्ञ में की भागीदारी, तीर्थ विकास के लिए जताई सरकार की प्रतिबद्धता

उदयपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। सलूम्बर जिले के धौलागिर खेड़ा ग्राम पंचायत के केनर गांव स्थित धोलागढ़ धाम में चल रहे 45 दिवसीय श्रावण महाकुंभ महोत्सव के 23वें दिन शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे और उन्होंने साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा से धोलागढ़ पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री ने अघोर पशुपति पीठ में आयोजित अतिरुद्र महायज्ञ में भाग लिया और आश्रम के विभिन्न आयोजनों व व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कथा स्थल पर पहुंचकर उन्होंने साधु-संतों से संवाद करते हुए इस अवसर को अपने लिए विशेष बताया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि एक ही यात्रा में उन्हें साधु-संतों का आशीर्वाद, धाम के दर्शन और भागवत कथा के श्रवण का लाभ मिला। यह ऑल इन वन टिकट जैसा अनुभव है।

मुख्यमंत्री ने राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि धार्मिक और तीर्थ स्थलों का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार तीर्थ विकास के लिए सतत प्रयासरत है और भविष्य में भी इस दिशा में योजनाबद्ध कार्य किए जाएंगे।

इस धार्मिक अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कई जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें राज्य के मंत्री हेमंत मीणा, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सहकारिता मंत्री गौतम दक सहित क्षेत्रीय विधायक सलूंबर की शांता देवी मीणा, वल्लभनगर के उदयलाल डांगी, निम्बाहेड़ा के श्रीचंद कृपलानी, उदयपुर ग्रामीण के फूल सिंह मीणा प्रमुख रूप से शामिल थे।

भारतीय जनता पार्टी की उदयपुर देहात इकाई से जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली, पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, झल्लारा मंडल अध्यक्ष हितेश जोशी, भबराना मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह चौहान सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे।

प्रशासन की ओर से सलूंबर जिला कलेक्टर अवधेश मीणा और एसपी राजेश कुमार यादव ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजलक्ष्मी गहलोत तथा प्रशासनिक तंत्र के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे और व्यवस्थाओं को संभाला।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता