Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 2 अगस्त (हि.स.)। मां काली सेना, रांची महानगर की ओर से रविवार शाम सात बजे से अल्बर्ट एक्का चौक में भव्य जागरण आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सेना प्रमुख भोलू सिंह ने शनिवार को प्रेस विज्ञिप्त जारी करते हुए बताया कि सावन के पवित्र माह की अंतिम सोमवारी को राजधानी में आयोजित इस विशेष आध्यात्मिक वातावरण में श्रद्धालू भक्ति के रस में डूबेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन काली सेना के मुख्य संरक्षक जितेन्द्र सिंह शाम साात बजे करेंगे।
सेना के महानगर प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में सराबोर कर देंगे। इनमें कोलकाता और पटना से आमंत्रित नृत्य और भजन कलाकार मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावे पटना के कलाकार अजय स्टार ग्रुप और हजारीबाग की प्रसिद्ध भजन गायिका मोना सिंह भी लोगों को मनोरंजन करेंंगे।
भारतीय ने बताया कि जागरण में श्रद्धालुओं को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभूति मिलेगी। भक्ति के गीत, मंत्रों की गूंज और मां काली की भव्य आरती, भक्तों को भाव-विभोर करेगी। आयोजन में हर धर्म, हर वर्ग और हर आयु के लोग सम्मिलित होकर रांची की आध्यात्मिक चेतना को जागृत करेंगे। जो न सिर्फ भक्ति बल्कि सामाजिक एकता, संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar