Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 02 अगस्त (हि.स.)। राज्य सरकार ने मंत्री रामदास सोरेन की खराब स्वास्थ्य स्थिति के कारण विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंत्रियों के प्रभार में बदलाव किया है। इस संबंध में शनिवार को मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग ने अधिसूचना जारी की है।
इस बदलाव के तहत, नगर विकास आवास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्यु कुमार सोनू अब स्कूली शिक्षा से संबंधित प्रश्नों का जवाब देंगे, जबकि दीपक बिरुआ निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे। यह बदलाव झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रभावी होगा।
ये किया गया है बदलाव
स्कूली शिक्षा विभाग: सुदिव्यु कुमार सोनू अब स्कूली शिक्षा से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे, जो पहले रामदास सोरेन के पास था।
निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग: दीपक बिरुआ इन विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे, जो पहले मुख्यमंत्री के पास थे।
विधानसभा में जवाबदेही: सुदिव्य कुमार सोनू और दीपक बिरुआ दोनों अपने वर्तमान विभागों के अलावा नए विभागों से जुड़े अल्पसूचित, तारांकित और ध्यानाकर्षण संबंधी प्रश्नों का जवाब देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे