दतिया: एएसआई की आत्महत्या के मामले में दो थाना प्रभारियों सहित चार पर मामला दर्ज
दतिया: एएसआई की आत्महत्या के चलते दो थाना प्रभारियों सहित चार पर मामला दर्ज


दतिया/इन्दरगढ़, 2 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के दतिया जिले के थाना गोंदन में पदस्थ एएसआई प्रमोद पावन की आत्महत्या के मामले में आखिरकार दो थाना प्रभारियों समेत चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। शनिवार को गोंदन थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया, आरक्षक रूप नारायण यादव, थरेट थाना प्रभारी अनफासुल हसन, रेत माफिया अरविंद उर्फ ववलू पुत्र करन सिंह यादव निवासी गोंदन के खिलाफ प्रताड़ित करने तथा जाति सूचक गालियां देने का मामला दर्ज किया गया है।

विदित हो कि थाना गोंदन में पदस्थ एएसआई प्रमोद पावन ने विगत 22 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पूर्व एएसआई पावन ने अपने मोबाईल से वीडियो प्रसारित कर अपनी पीड़ा भी व्यक्त की थी। समय रहते उचित कार्यवाही के अभाव में थाना परिसर में स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। उनकी मौत की खवर लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तात्कालीन थाना प्रभारी गोंदन अरविंद सिंह भदौरिया तथा आरक्षक रूपनारायण यादव को लाइन अटैच कर दिया था । एएसआई पावन को प्रताड़ित करने में शामिल तात्कालीन थरेट थाना प्रभारी अनफासुल हसन तथा रेत माफिया अरविंद सिंह उर्फ ववलू यादव निवासी गोंदन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई थी।

परिजनों सहित अन्य समाज सेवी संगठनों की मांग के चलते तथा भाण्डेर विधायक फूलसिंह बरैया द्वारा विधानसभा में मामला उठाने के चलते अन्त में तात्कालीन थाना प्रभारियों सहित चार लोगों पर अपराध कृमांक 60/25 धारा 306, 34 भादवि 2(5) एस/एसपी एक्ट , 108 ,3(5) वीएनएस 3-2(5) एससी/ एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/संतोष तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा