सागर में 80 करोड़ रुपये की लागत से टाटा अस्पताल की तर्ज पर शुरू होगा कैंसर अस्पतालः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
सागर में भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम


- उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने सागर में विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया

सागर, 2 अगस्त (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर में 100 बिस्तरों वाले नवीन महिला एवं शिशु रोग विभाग तथा एकीकृत पब्लिक हेल्थ लैब का लोकार्पण किया, साथ ही उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सागर में 80 करोड़ रुपये की लागत से टाटा अस्पताल मुंबई की तर्ज पर कैंसर अस्पताल की शुरुआत की जाएगी। साथ ही सरकार भवन के लिए पैसा दे सकती है, लेकिन भवन में आत्मा डालने का काम डाक्टर पूरे मनोयोग से करें, डाक्टर समाज का दिल जीतने का कार्य करें।

कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन, सांसद डॉ. लता वानखेड़े, महापौर संगीता तिवारी, श्याम तिवारी, रानी कुशवाहा, देवेन्द्र फुसकेले, हरिराम सिंह, नवीन भट्ट, कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉ. पी.एस. ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. जयंत, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं जैन समुदाय उपस्थित रहा।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। सरकार भवन एवं संसाधन के लिए पैसे उपलब्ध करा सकती है, लेकिन भवन में आत्मा डालने का कार्य डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ करें जिससे कि उचित इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि सागर में कैंसर अस्पताल की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए सरकार ने 80 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। यह अस्पताल जी प्लस 6 भवन में तैयार होगा और इसका अगले माह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भूमिपूजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कैंसर अस्पताल में सभी टाटा अस्पताल, मुंबई की तर्ज पर समस्त सुविधाएं, संसाधन एवं इलाज मुहैया कराया जाएगा।, जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र के मरीजों को दिल्ली, भोपाल या मुंबई नहीं जाना पड़ेगा।

शुक्ल ने बताया कि मध्य प्रदेश की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर अत्यधिक है। इसे कम करने हेतु सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाए जब गर्भवती होती हैं तो उनकी जांच, टीकाकरण और पंजीयन समय पर नहीं होता, जिससे मृत्यु दर अधिक होती है। उन्होंने कहा कि कि गर्भावस्था के पहले माह से ही जांच शुरू की जाए। आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल अधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर का स्थान समाज में सर्वोपरि होता है। सभी डॉक्टर समाज का विश्वास जीतें और समय पर उचित इलाज मुहैया कराएं। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने आर्थिक सुशासन की स्थापना करते सभी कार्य कर रही है। इसी के साथ 30,000 से अधिक डॉक्टरों, मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती भी सरकार के द्वारा की जा रही है, साथ ही एन एच एम के माध्यम से भी हजारों भर्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सागर शहर बधाई का पात्र है, जहां वह स्वच्छता में 10वें नंबर पर है और आने वाले वर्षों में प्रथम स्थान पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा टेलीमेडिसिन को और बेहतर करने हेतु टेलीमेडिसिन सेवा देने वाले डॉक्टर को 50-50 रुपये प्रत्येक स्वास्थ्य परीक्षण करने वालों को दिया जाएगा।

शुक्ल ने कहा कि 200 बिस्तरों का कैंसर अस्पताल मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा शुरू किया जाएगा, जिसमें टाटा अस्पताल, मुंबई की तर्ज पर सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नई नियुक्त डॉक्टर गांवों में सेवा देकर भारत की वास्तविकता को समझें और फिर शहरों में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य करें।

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि डॉक्टर भगवान का स्वरूप होते हैं, वे इस उपाधि को बनाए रखें और जनमानस को सर्वोत्तम स्वास्थ्य लाभ दें। उन्होंने कहा कि सागर को सुंदर, स्वस्थ संभाग एवं बुंदेलखंड बनाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार लगातार वचनबद्ध है और इस प्रकार हो रहा है।

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सागर को स्वास्थ्य का हब बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिसके माध्यम से अच्छी से अच्छी स्वास्थ सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल माता बहनों एवं शिशुओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी और यह अस्पताल नारी सशक्तिकरण के लिए एक उदाहरण होगी उन्होंने कहा कि मानव जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है इसे बचा कर रखें।

विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आज का यह लोकार्पण माताओं, बहनों और शिशुओं के लिए हैं इससे मातृ व शिशु मृत्यु दर अवश्य कम होगी और उनका समय पर उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सागर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा अगली माह कैंसर अस्पताल की सौगात दी जा रही है वह यह सागर के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी और अच्छी से अच्छा इलाज पर हो सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा पूरे बुंदेलखंड के लिए उपयोगी है और इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। सरकार के द्वारा कार्य किया जा रहा है। विधायक जैन ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 10 बिस्तरों का प्राइवेट वार्ड भी शुरू होगा जिस की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को यह उपयोगी होगा।

महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि सागर निरंतर स्वास्थ्य सुविधा में लगातार आगे बढ़ रहा है बस आवश्यकता है जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक की क्षमता दोगुनी करने और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक शुरू करने की। उन्होंने कहा कि सागर में जो संजीव क्लीनिक चल रही है उनको और अपडेट किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर