Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धौलपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। धौलपुर जिले के मनिया इलाके में पार्वती नदी की रपट पर शुक्रवार को डूबे मिनी ट्रक के क्लीनर मुकेश का शव मिल गया है। पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान में शनिवार दोपहर टीम को मुकेश का शव मिला। लेकिन अभी भी ट्रक चालक राकेश तथा मिनी ट्रक का कोई पता नहीं चला है। उधर,जिला प्रशासन द्वारा गोताखोरों के जरिए नदी की गहराई में तलाश की जा रही है। पार्वती नदी का तेज बहाव राहत एवं बचाव कार्य में बाधा बन रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में राडोली की रपट पर एक मैक्स गाड़ी नंबर यूपी 80 बीसी 7549 सवार चार व्यक्ति रपट को पार करने का प्रयास कर रहे थे। जिसमें से एक व्यक्ति मुकेश जाटव निवासी भमरोली कटारा जिला आगरा पानी का तेज भाव देखकर रपट के इसी किनारे उतर गया। लेकिन बाकी तीन ने गाड़ी के साथ रपट से निकलने का प्रयास किया। जिसके चलते पार्वती नदी के तेज बहाव में गाड़ी सहित तीनों सवार बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उनमें से एक एक युवक रवि पुत्र हीरा सिंह ठाकुर उम्र करीब 33 साल निवासी रोशन नगर थाना ताजगंज जिला आगरा यूपी को बचा लिया। लेकिन अन्य दो व्यक्ति मैक्स चालक राकेश कुमार पुत्र रोशन लाल उम्र करीब 50 साल तथा मुकेश पुत्र रज्जो उम्र करीब 42 साल निवासी तुलसी नगर थाना ताजगंज जिला आगरा यूपी पानी में बह गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची मनिया थाना पुलिस ने एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में बहे दोनों युवकों की तलाश की, लेकिन देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को एक बार फिर से तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके बाद में दोपहर में टीम ने मुकेश पुत्र रज्जो उम्र करीब 42 साल निवासी तुलसी नगर थाना ताजगंज जिला आगरा यूपी का शव निकाल लिया। लेकिन देर शाम तक ट्रक के चालक राकेश कुमार तथा मिनी ट्रक के बारे में कुछ पता नहीं लग सका। पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को आक्सीजन के सिलिंडर के साथ में पार्वती नदी की गहराई में तलाशी अभियान चलाया,लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
उल्लेखनीय है कि बीते दो दिन से धौलपुर जिले के आँगई गांव में स्थित पार्वती बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण बांध के 6 गेट खोलकर पानी की निकासी के चलते पार्वती नदी में पानी की आवक हो रही थी। जिसके बाद में मनिया थाना इलाके में की पार्वती नदी की रपट पर करीब दो फीट पानी चल रहा था। जिसके बाद मैक्स गाड़ी पानी में बह गई। सिंचाई विभाग के मुताबिक अब सिंचाई विभाग के गेट बंद किए गए हैं। जिसके बाद राहत एवं बचाव अभियान और तेजी और प्रभावी तरीके से चलाया गया। इसमें मुकेश का शव निकाला गया है।
मनिया थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पार्वती नदी की रांडोली रपट पर हादसे का शिकार बने लोग धौलपुर से आगरा के लिए में कबाड़ ले जाने का काम करते हैं। आगरा से धौलपुर आते समय शॉर्टकट और टोल टैक्स बचाने के चक्कर में पार्वती नदी पर रांडोली रपट पर के जरिए धौलपुर जिले के मनिया कस्बे की ओर आ रहे थे तभी हादसा हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप