भाजपा 14 अगस्त को मनाएगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: मदन राठौड़
भाजपा 14 अगस्त को मनाएगी 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस': मदन राठौड़


जयपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएगी और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घर तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने का कार्य करेगी। राठौड़ ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को मिली आज़ादी से ठीक एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन की त्रासदी में लाखों लोग प्रभावित हुए, जिसमें कई लोगों ने अपने प्राण गंवाए, अनेक लोगों को अपना घर-बार छोड़कर शरणार्थी जीवन अपनाना पड़ा। भाजपा इस अवसर पर उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी, जिन्होंने इस विभाजन की भयावहता को झेला और अपनी हिम्मत से दोबारा जीवन खड़ा किया। उन्होंने कहा, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन अनगिनत पीड़ितों के साहस, संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। राठौड़ ने कहा कि आज का दिन यह संकल्प लेने का है कि हम देश में एकता, अखंडता और भाईचारे के सूत्र को कभी टूटने नहीं देंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 15 अगस्त को 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक घर में तिरंगा पहुंचाने का कार्य करेंगे और जनता से अपील करेंगे कि राजनीति से ऊपर उठकर हर व्यक्ति राष्ट्रध्वज फहराए — चाहे वह किसी भी विचारधारा का क्यों न हो।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ कार्य करती है। पार्टी का उद्देश्य है कि भयमुक्त वातावरण बने, समाज संगठित रहे और सभी वर्गों में एकता व सौहार्द्र बना रहे। हम सभी को 'आजादी आई आधी रात को' जैसी पुस्तकों को पढ़कर उस इतिहास को समझना चाहिए, जिससे हम सीख लेकर राष्ट्र को एकजुट बनाए रखने में अपनी भूमिका निभा सकें।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश