Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अंबिकापुर, 2 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा पुलिस ने नाबालिगों की गुमशुदगी के मामलों में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक माह के भीतर कुल 28 गुम नाबालिग बालक-बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में चलाए गए इस विशेष अभियान में पुलिस टीमों ने तकनीकी सहायता और मानवीय संवेदनशीलता के साथ गहन तलाश अभियान चलाया।
पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक जिलेभर में संचालित किया गया। अभियान को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को लापता नाबालिगों को शीघ्र खोजकर परिजनों से मिलाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत सरगुजा पुलिस की विभिन्न टीमों ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड सहित अन्य राज्यों में दबिश देते हुए गुमशुदा नाबालिगों को सुरक्षित बरामद किया।
जिले में कुल 25 बालिकाएं और 3 बालकों को दस्तयाब किया गया है। इनमें कोतवाली, गांधीनगर और सीतापुर थाना क्षेत्रों से सबसे अधिक 06-06-06 नाबालिगों की दस्तयाबी हुई। वहीं लखनपुर से 2, लुंड्रा से 3, मणीपुर से 2, धौरपुर, बतौली और उदयपुर से 1-1 नाबालिगों को खोजकर उनके परिवार से मिलवाया गया।
अभियान के दौरान की गई एक विशेष कार्यवाही में चौकी रघुनाथपुर क्षेत्र से लापता एक नाबालिग बालिका को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से दस्तयाब किया गया। प्रार्थी द्वारा 28 मई को दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर अपहरण का मामला पंजीबद्ध कर पुलिस टीम को महाराष्ट्र रवाना किया गया था। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पीड़िता को आरोपित के कब्जे से मुक्त कराया गया और विधि अनुसार कार्रवाई करते हुए आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह