अधिवक्ताओं के विश्वास व उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा : आनंद मोहन गुप्ता
एल्डर्स कमेटी के द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र वितरित किए जाने के बाद संबोधित करते निर्वाचित अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता।


एल्डर कमेटी के द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।


मुरादाबाद, 02 अगस्त (हि.स.)। दि बार एसोसिएशन एण्ड लाईब्रेरी मुरादाबाद का वार्षिक चुनाव होने के बाद शनिवार को बार सभागार में एल्डर कमेटी द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस मौके पर बाहर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ मुझे अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन दिया है मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा

दि बार एसोसिएशन एण्ड लाईब्रेरी मुरादाबाद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता, महासचिव कपिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजार हुसैन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पुनीत चौहान और सचिन शर्मा, संयुक्त सचिव पद पर जितेंद्र प्रताप सिंह, आवरण अग्रवाल और रमा पंत पांडे सदस्य कार्यकारिणी (सीनियर ग्रुप) अनिल गुप्ता, आशीष उपाध्याय, कैलाश सिंह, जाबिर हुसैन, शिव कुमार गौतम, सुरेश सिंह, सदस्य कार्यकारिणी (जूनियर ग्रुप) अभिनव भट्ट, सुनील कुमार सक्सेना, काजल सिंह, फिरोज आलम, सचिन कुमार, पंकज शर्मा को प्रमाण पत्र बांटे गए।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामाशंकर व सदस्य विजय गुप्ता सुभाष चन्द्र गर्ग सुधीर गुप्ता व महेश चन्द्र त्यागी एवं चुनाव समिति के सदस्यों संजय सक्सेना सोनी, रमेश सिंह आर्य, विशाल कांत, नरेंद्र सिंह चौहान, शमशेर सिंह, जगदीश चंद्र मिश्रा, चौधरी राजेंद्र सिंह, ठाकुर अनिल कुमार सिंह, सतीश कुमार विश्नोई, मनोज कुमार गुप्ता, कपिल विश्नोई, संदीप खन्ना, प्रमोद प्रत्येकी, अनिल कुमार चौहान, अरशद परवेज, विवेक शर्मा, संजय यादव, सोनू पाल, सुनील कुमार, वकार रजा, उस्मान अली, रामवीर सिंह, मौहम्मद आसिम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामाशंकर ने सभी एल्डर्स कमेटी व चुनाव समिति के सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने पर आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल