मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका, सभी गर्भवती माताओं की समय पर कराएं जांचः शुक्ल
ग्राम चितौरा में 1.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण


- उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने ग्राम चितौरा में किया 1.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

सागर, 2 अगस्त (हि.स.)। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी गर्भवती माताओं का समय पर पंजीयन कराकर उनकी समुचित जांच कराना सुनिश्चित कराएं। गर्भवती महिलाओं का गर्भकाल के प्रथम माह से ही पंजीयन कराया जाए एवं समय-समय पर उनकी आवश्यक जांच एवं टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे मातृ मृत्यु दर का प्रतिशत कम से कम हो। इसी प्रकार शिशु मृत्यु दर को भी रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं।

यह बात उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को नरियावली विधानसभा क्षेत्र के चितौरा में एक करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, विधायक प्रदीप लारिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद रहा।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में लगामार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रही है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं एवं एनएमसी से कहा कि सभी प्रत्येक माह की नौ और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि चितौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बनाएं।

सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। उनहोंने कहा कि सागर जिला भी अब स्वास्थ्य की दृष्टि में आगे बढ़ रहा है।

विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार एक संवेदनशील सरकार है, जिसके कारण आज स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री भी इतने संवेदनशील है कि उन्होंने हमारे आग्रह पर मात्र 24 घंटे के भीतर इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया अस्पताल को 100 बिस्तरों का करने की आवश्यकता है। जिससे कि इस अस्पताल में कम से कम 100 से ज्यादा ग्रामों के निवासियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुल 45 स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास किया जा रहा है। इसी प्रकार यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का भी सरकार के माध्यम से विस्तार हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर