बारिश में दोमंजिला मकान ढहा, एक व्यक्ति की दबकर मौत
बारिश में दोमंजिला मकान ढहा, एक व्यक्ति की दबकर मौत


मकान के ढहने से बोलेरो कार सहित अन्य महत्पूर्ण सामान क्षतिग्रस्त

हमीरपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार को मूसलाधार बारिश के चलते हमीरपुर जिला कई आपदाएं से घिरा हुआ है और साथ ही बीती रात ये बारिश एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। बीते कई दिनों से हो रही बारिश के चलते एक दो मंजिला रिहायशी मकान ढह गया और घर की छत पर टहल रहे एक व्यक्ति की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

मुस्करा थानाक्षेत्र के ऐंझी गांव का है जहां गांव निवासी जगदीश यादव पुत्र पंचा यादव उम्र 57 वर्ष खाना खाने के बाद अपने दो मंजिला मकान में बने कमरे पर बैठे हुए थे तभी घर के पीछे जल भराव के चलते पूरा दो मंजिला रिहायशी मकान भर भराकर ढह गया, जिससे पहली मंजिल के बने कमरे में बैठे जगदीश की मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद आनन फानन में एम्बुलेंस की मदद से परिजन उसे लेकर सीएचसी मुस्करा पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हेमंत दसारिया ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बीती रात हुई इस घटना से गांव सहित क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मृतक के 4 पुत्रियां और एक पुत्र हैं तथा 25 बीघा जमीन है। जिससे परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि मकान के ढह जाने से बोलेरो सहित अन्य महत्पूर्ण सामान दब कर क्षतिग्रस्त हो गया है।

आज सुबह स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही सूचना पर राजस्व टीम से नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई। दैवीय आपदा के कारण हुई इस जनहानि के लिए पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा