कानपुर में 2,26,161 किसानों के खाते में पहुंची प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
कार्यक्रम के दौरान लिया गया छाया चित्र


कानपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। वाराणसी में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त शनिवार को जारी की गई। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर लाल बहादुर शास्त्री सभागार, प्रसार निदेशालय स्थित, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय व विकास खण्ड स्तर पर जनपद के समस्त विकास खण्डों के सभागारों में एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों में किया गया।

जनपद कानपुर नगर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बीसवीं किस्त के रूप में 2,26,161 किसानों के खाते में 45,23,22,000 रूपये की धनराशि उनके खातों में हस्तांतरित की गयी।

जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार, बिल्हौर विधायक मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित व महामंत्री संतोष शुक्ला मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

किसानों की आय बढ़ाने के लिए योजनान्तर्गत कृषक परिवार को प्रतिवर्ष छह हजार रूपये सीधे किसान के बैंक खाते प्रदान किये जाते है। यह राशि चार-चार महीने के अन्तराल में दो हजार रूपये को तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान द्वारा वेबपोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। जिसका सत्यापन कराने के उपरान्त कृषक के पात्र पाये जाने पर योजना का लाभ सीधे उनके खाते में प्राप्त होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप