Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 2 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमी में पुलिस को आखिरकार बड़ी सफलता हाथ लगी है। ज्वालापुर पुलिस ने मोहल्ला क़स्साबान से दो बहरूपियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा किया है। तंत्र मंत्र और जादू टोने के नाम पर ये दोनों भोलीभाली जनता को सौतन से छुटकारा, प्रेम प्रसंग में सफलता, वशीकरण, मुठकरणी, व्यापार में वृद्धि, और संतान दिलाने का दावा करते थे। कई लोगों को इन दोनों ने अपनी ठग विद्या का शिकार बनाया था।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए सराय निवासी बच्ची और हरियाणा के यमुनानगर निवासी हंसराज लोगों को टोने टोटके और तंत्र मंत्र के नाम पर बरगलाते थे और मोटे पैसे ऐंठते थे। पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला ने बताया कि कई कालनेमी पुलिस की रडार पर हैं और जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला