Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 18 अगस्त (हि.स.)। सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहां के चड़ेच गांव में कलयुगी नशेड़ी बेटे ने अपनी मां का गला दबाकर हत्या कर दी। यह मामला शनिवार देर रात का है। मृतिका की पहचान 51 वर्षीय जयमंती देवी पत्नी लच्छी कुमार के रूप में हुई है।
सोमवार को आरोपी बेटा पुष्प कुमार पुलिस थाना में अपनी मां की लापता होने की शिकायत दर्ज करवाने भी पहुंचा। आरोपी पर पंचायत के लोगों, आरोपी की बहन तथा पुलिस वालों को पहले ही शक हो गया कि इसने ही अपनी मां की हत्या की होगी। पुलिस थाना पच्छाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में आरोपी की बहन ने बताया कि शनिवार शाम को उसकी अपनी मां 51 वर्षीय जयमंती देवी से फोन पर बातचीत हुई थी। रविवार को कोई बातचीत नहीं हुई तथा सोमवार को भी नहीं हुई तो उसने बार-बार अपने भाई को मां के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। तब उसने भाई से कहा कि वह मां के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाए।
पुलिस से जानकारी मिली है कि आरोपी पुष्प कुमार के खिलाफ पहले भी परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज है। वही करीब 2 महीने पहले आरोपी के पिता लच्छी कुमार की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। जानकारी मिली है कि पुष्प कुमार पिछले कई वर्षों से नशे का आदी है। नशे का सेवन करने के बाद वह अक्षर अपने माता-पिता से लड़ाई झगड़ा करता था।
शनिवार को जब पच्छाद क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी, तो घर में उसकी किसी बात को लेकर मां से कहा सुनी हो गई। जिसके बाद आवेश में आकर किसी लोहे की वस्तु से मां के सिर, हाथ व अन्य शरीर पर कई हमले किए। उसके बाद गला दबाकर मां की हत्या कर दी। फिर बारिश तथा अंधेरे का फायदा उठाकर मां की लाश को घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में दबा दिया। पुलिस ने सोमवार शाम को मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा मंगलवार को डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में शव का पोस्टमार्टम होगा। उसके बाद से अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप जाएगा। पुलिस ने आरोपी पुष्प कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
उधर डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि आरोपी पुष्प कुमार पर अपनी मां की हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया गया है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर