Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। पंजाब सरकार ने एक बार फिर से मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। हाल ही में लुधियाना उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे संजीव अरोड़ा को सरकार ने बिजली मंत्री बनाकर और अधिक ताकतवर बना दिया है।
सोमवार को जारी किए गए आदेशों के अनुसार कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के पास से बिजली विभाग वापस ले लिया गया है। हरभजन सिंह अब सिर्फ लोक निर्माण विभाग ही देखेंगे। दिलचस्प बात यह है कि हरभजन सिंह से जब विभाग वापस लेने का फैसला आया, उस समय वह विभागीय कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक करके हटे थे। हरभजन सिंह ने सोमवार को सामान्य की भांति ऊर्जा विभाग का काम देखा।
आदेशों के अनुसार अब बिजली विभाग का जिम्मा पश्चिमी लुधियाना हलके केविधायक संजीव अरोड़ा को सौंप दिया गया है। संजीव अरोड़ा इससे पहले उद्योग, निवेश प्रोत्साहन, एनआरआई मामलों का विभाग देख रहे थे। अब चारों अहम विभाग अरोड़ा देखेंगे। सरकार पिछले लंबे समय से बिजली के कटों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन अभी भी बिजली की समस्या का समाधान पूरे तरीके से नहीं हुआ है। बिजली कटों को लेकर सरकार की कई दिनों से किरकरी हो रही थी। विपक्ष इसे लगातार मुद्दा बना रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा