तीन लाख से ज्यादा लोगों के सीने पर लहराया तिरंगा बैज
जोधपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला एक अनूठा अभियान जोधपुर में सुर्खियां बटोर रहा है। एक व्यक्ति के दृढ़ संकल्प और राष्ट्रप्रेम से शुरू हुआ यह अभियान अब एक कारवां बन चुका है, जिसके तहत तीन लाख से ज्यादा लोगों के
jodhpur


जोधपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला एक अनूठा अभियान जोधपुर में सुर्खियां बटोर रहा है। एक व्यक्ति के दृढ़ संकल्प और राष्ट्रप्रेम से शुरू हुआ यह अभियान अब एक कारवां बन चुका है, जिसके तहत तीन लाख से ज्यादा लोगों के सीने पर तिरंगा बैज लगाया जा चुका है। इस पहल ने न केवल लोगों के दिलों में देशभक्ति की अलख जगाई है, बल्कि इसे विश्व रिकॉर्ड में भी दर्ज करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।

यह अभियान जोधपुर की स्कूल से रिटायर्ड एक पीटीआई टीचर, सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रप्रेमी के नेतृत्व में शुरू हुआ।

तेजराज सिंह उर्फ जब्सा ने बताया कि तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी एकता, साहस और स्वतंत्रता का प्रतीक है। इसे हर दिल तक पहुंचाने का मकसद था, ताकि लोग अपने देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी महसूस करें। इस अभियान की शुरुआत एक छोटी सी पहल के साथ हुई थी, जो हर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा बैज वितरित करते हैं।

पिछले बीस वर्षों में इस अभियान ने तीन लाख से ज्यादा लोगों तक तिरंगा बैज पहुंचाया है। यह अभियान न केवल स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक संगठनों तक सीमित रहा, बल्कि गली-मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंचा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश