देशभर में 78 जगहों पर 560 साधु-साध्वी कराएंगे धार्मिक क्रियाएं
जोधपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। त्रिस्तुतिक संघ के पुनरुद्धारक आचार्य राजेन्द्र सूरीश्वर महाराज की पावन परंपरा में देशभर के 78 स्थानों पर 560 से अधिक साधु-साध्वियां पर्युषण पर्व के अवसर पर विविध धार्मिक क्रियाओं का आयोजन करेंगे। बीस से 27 अगस्त तक देश भर
jodhpur


जोधपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। त्रिस्तुतिक संघ के पुनरुद्धारक आचार्य राजेन्द्र सूरीश्वर महाराज की पावन परंपरा में देशभर के 78 स्थानों पर 560 से अधिक साधु-साध्वियां पर्युषण पर्व के अवसर पर विविध धार्मिक क्रियाओं का आयोजन करेंगे।

बीस से 27 अगस्त तक देश भर में जिन मंदिरों में प्रभु पूजन, प्रभु की अंग रचना, ज्ञान-ध्यान, त्याग, तपस्या, प्रवचन, नियम, प्रात: व सायं प्रतिक्रमण, पौषध तथा रात्रि में प्रभु भक्ति जैसे अनुष्ठान संपन्न होंगे। संयोजक अशोक पोरवाल ने बताया कि जोधपुर में अमरनगर स्थित ऊजी तारा त्रिस्तुतिक जैन संघ भवन में साध्वी कल्पलता, सौम्यगुणा एवं साध्वी वैराग्यगुणा श्रीजी महाराज की निश्रा में प्रतिदिन धर्मसभा एवं विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे। साध्वीजनों की ओर से कल्पसूत्र का वाचन, भगवान महावीर जन्मोत्सव कार्यक्रम तथा संवत्सरी के दिन बारसा सूत्र का वाचन प्रमुख रहेंगे। पर्युषण पर्व के इन आठ दिनों में श्री अवंति पाश्र्वनाथ खेरादियो का बास में प्रभु की पूजा, अंग रचना, सजावट रोशनी व राजेन्द्र भवन में सामायिक, प्रतिक्रमण, पौषध भी यथावत चालू रहेंगे। संघ अध्यक्ष पारस पोरवाल ने बताया कि 27 अगस्त को साध्वी भगवंतों की निश्रा में विशेष सामूहिक क्षमा-याचना पर्व अमरनगर सहित देशभर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश