Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। रेलवे द्वारा रामदेवरा मेले के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए श्रीगंगानगर और लालगढ़ से भी रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनों का 25 अगस्त से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। ट्रेनें फलोदी के रास्ते आवागमन करेंगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन नंबर 04737 श्रीगंगानगर-पोकरण मेला स्पेशल 25 अगस्त से 3 सितंबर तक (10 ट्रिप) श्रीगंगानगर से सुबह 10.15 बजे रवाना होकर सायं 7.35 बजे रामदेवरा आकर 7.45 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.15 बजे पोकरण पहुंच जाएगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04738 पोकरण-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 3 सितंबर तक (10 ट्रिप) पोकरण से रात्रि 8.45 बजे रवाना होकर रामदेवरा स्टेशन पर 9.15 आगमन व 9.25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। ट्रेन श्रीगंगानगर, केसरी सिंह पुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ़, राजियासर, अरजनसर, महाज, लूणकरणसर, धीरेरा, लालगढ़, कोलायत, फलोदी और रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04739,लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से 3 सितंबर तक (10 ट्रिप) लालगढ से सायं 5.30 बजे रवाना होकर रात्रि 8.15 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04740,रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल 25 अगस्त से 3 सितंबर तक (10 ट्रिप) रामदेवरा से रात्रि 20.45 बजे रवाना होकर रात्रि 11.35 बजे लालगढ पहुंचेगी। ट्रेन में 6 स्लीपर(सभी अनारक्षित),4 जनरल व गार्ड के 2 डिब्बे होंगे। ट्रेन आवागमन में कोलायत और फलोदी स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश