खाद के कट्टों के नीचे मिला अवैध डोडा पोस्त, 1.59 करोड़ का डोडा पोस्त बरामद
जोधपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम की स्पेशल टीम और राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चौखा हाईवे पर एक मिनी ट्रक को रूकवाया। ट्रक में खाद भरी होने की जानकारी दी गई। मगर जब तलाशी ली गई तो खाद के कट्टों के नीचे अवै
jodhpur


जोधपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम की स्पेशल टीम और राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चौखा हाईवे पर एक मिनी ट्रक को रूकवाया। ट्रक में खाद भरी होने की जानकारी दी गई। मगर जब तलाशी ली गई तो खाद के कट्टों के नीचे अवैध डोडा पोस्त के कट्टें मिले। ट्रक से तकरीबन दस क्विंटल से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ है। पुलिस ने इसके चालक और परिचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की है। इसकी अनुमानित कीमत डेढ करोड से अधिक बताई जाती है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि डीएसटी वेस्ट को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिस पर डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल, एसीपी प्रताप नगर रविंद्र बोथरा के सुपरविजन एवं राजीव गांधी नगर थानाधिकारी सुरेश पोटलिया, डीएसटी प्रभारी एसआई पिंटू कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने हाईवे पर नाकाबंदी की।

तब डीएसटी वेस्ट को मुखबिर सूचना मिली कि हाईवे से निकलने वाले एक मिनी ट्रक में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है। इस पर चौखा हाईवे से निकलने वाले ट्रक को रूकवा कर चालक से पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि उसमें खाद के कट्टें भरे है। तब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी। खाद के कट्टों के नीचे डोडा पोस्त के कट्टे मिले।

ट्रक की तलाशी लिए जाने पर उसमें खाद के नीचे 53 कट्टे डोडा पोस्त के मिले। जिसका वजन तकरीबन 1058 किलो ग्राम था। इस डोडा पोस्त की बाजार कीमत एक करोड़ 59 लाख है।

पुलिस ने इस संबंध में चितौडग़ढ़ के निंबड़ी स्थित जावदा निवासी विनोद पुत्र जयराम धाकड़ एवं उदयलाल पुत्र मोतीलाल को गिरफ्तार किया है। यह डोडा पोस्त चित्तौडग़ढ़ से परिवहन कर राजस्थान में खपाया जाने का अंदेशा जताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश