Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालाैन, 18 अगस्त (हि.स.)। कोतवाली उरई पुलिस ने सोमवार को एटीएम मशीनों से पैसे चोरी करने की योजना बना रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जालौन, दुर्गेश कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के पास से 02 चाकू, 11 एटीएम कार्ड और चोरी के विशेष उपकरण बरामद हुए हैं।
बता दें कि कोतवाली उरई पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच और पतरसी सुरागरसी के दौरान दो व्यक्तियों पर शक किया। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली, तो आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के पास से उनके पास 02 चाकू, 11 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंकों के), कैंची और एटीएम मशीन से पैसे निकालने के विशेष उपकरण मिले।
पूछताछ के दौरान आरोपियों प्रदीप कुमार और विजय कुमार ने बताया कि वे एटीएम मशीनों को निशाना बनाते थे। वे कटर, प्लास और अन्य उपकरणों की मदद से एटीएम मशीनों को काटकर पैसे निकाल लेते थे। उन्होंने कबूल किया कि इसी तरह की एक और चोरी करने की योजना बना रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
इस मामले में कोतवाली उरई पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और उनके खिलाफ आगे की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। एटीएम का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें और किसी भी अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा न करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा