Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। रेलवे द्वारा रामदेवरा मेला में जातरुओं के आवगमन की सुविधा हेतु जोधपुर से सात जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें चार जोड़ी नियमित, एक साप्ताहिक और दो मेला स्पेशल ट्रेनें हैं। इसके अलावा एक और मेला स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी से 22 अगस्त से प्रारंभ की जा रही है जो 7 सितंबर तक 17 ट्रिप करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि प्रसिद्ध रामदेवरा मेला में ट्रेनों से आवागमन करने वाले जातरुओं की तादाद पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथा उसी के अनुरूप मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुशंसा की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 22931 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक जोधपुर से प्रत्येक शनिवार सुबह 3.50 बजे प्रस्थान व रामदेवरा आगमन 6.40 बजे और वापसी में ट्रेन 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक प्रत्येक शनिवार रामदेवरा स्टेशन से प्रस्थान रात्रि 20.03 बजे व जोधपुर आगमन रात्रि 11.15 बजे होगा। ट्रेन 04863 जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल प्रतिदिन जोधपुर से प्रस्थान सुबह 4 बजे व रामदेवरा स्टेशन पर आगमन 7.45 बजे और वापसी में ट्रेन 04864 रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रामदेवरा से प्रस्थान सुबह 8.25 बजे व जोधपुर स्टेशन पर आगमन दोपहर 12 बजे, ट्रेन नंबर 20492 साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट प्रतिदिन जोधपुर से प्रस्थान सुबह 6.10 बजे व रामदेवरा स्टेशन पर आगमन 9.11 बजे और वापसी में ट्रेन 20491 जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट प्रतिदिन रामदेवरा स्टेशन से प्रस्थान सायं 5.23 बजे व जोधपुर आगमन 8.55 बजे, ट्रेन नंबर 04833 जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल प्रतिदिन जोधपुर से सुबह 10.50 बजे प्रस्थान व रामदेवरा स्टेशन पर आगमन दोपहर 2.30 बजे और वापसी में ट्रेन 04834 रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल प्रतिदिन रामदेवरा से दोपहर 3.20 बजे प्रस्थान व जोधपुर स्टेशन पर आगमन सायं 7.15 बजे, ट्रेन 74844 भगत की कोठी-जैसलमेर डेमू प्रतिदिन भगत की कोठी से दोपहर 1.30 व जोधपुर से दो बजे प्रस्थान व रामदेवरा स्टेशन पर आगमन सायं 5.22 बजे और वापसी में ट्रेन नंबर 74844 जैसलमेर-भगत की कोठी डेमू प्रतिदिन रामदेवरा स्टेशन से सुबह 9.15 बजे प्रस्थान व जोधपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.10 व भगत की कोठी पर 2 बजे आगमन, ट्रेन 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस प्रतिदिन जोधपुर स्टेशन से प्रस्थान सायं सायं 5 बजे व रामदेवरा स्टेशन पर आगमन रात्रि 8.20 बजे और वापसी में ट्रेन नंबर 15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस प्रतिदिन रामदेवरा स्टेशन से प्रस्थान सुबह 4.53 बजे व जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन सुबह 8 बजे तथा ट्रेन नंबर 14087 दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस प्रतिदिन जोधपुर से रात्रि 20.15 बजे प्रस्थान व रामदेवरा स्टेशन पर रात्रि 23.52 बजे आगमन और वापसी में ट्रेन 14088 जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस प्रतिदिन रामदेवरा स्टेशन से प्रस्थान रात्रि 20.30 बजे व जोधपुर स्टेशन पर आगमन रात्रि 23.45 बजे होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश