फिराैती के लिए बालक का अपहरण कर हत्या, आराेपित मुठभेड़ में घायल
बरेली, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय बालक के अपहरण और हत्या में आराेपित पुलिस मुठभेड़ में घायल हाे गया। घायल आराेपित काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा ने साेम
मुठभेड़ में घायल आरोपी वसीम को पकड़कर ले जाती पुलिस टीम।


बरेली, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय बालक के अपहरण और हत्या में आराेपित पुलिस मुठभेड़ में घायल हाे गया। घायल आराेपित काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा ने साेमवार काे बताया कि टिटौली गांव में रहने वाले सखावत ने 17 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे बेटे आहिल(10) के शाम से लापता होने की सूचना फतेहगंज पश्चिमी थाना में दी। उसी दौरान उन्हें अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर 10 लाख रुपये फिरौती की मांग का संदेश मिला। इस मामले में पुलिस टीम बनाकर जांच करते हुए सीसीटीवी की जांच में बालक के अपहरण मामले में वसीम पुत्र नफीस का नाम सामने आया। पुलिस की टीमाें ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपित काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपित मृतक बालक के पिता का सगा भांजा है।

पूछताछ में आराेपित ने बताया कि उसने बहला-फुसलाकर आहिल काे अगवा किया और फिरौती की रकम मांगी। फिराैती न मिलने और पकड़े जाने के डर से उसने आदिल का ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी और ग्राम विक्रमपुर थाना शाही के जंगल के पास तिल के खेत में शव छिपा दिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि आराेपित काे जब पुलिस टीम आला-ए-कत्ल और बाइक बरामद कराने गई तो उसने बैग में रखे तमंचे काे निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में आराेपित वसीम के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल ब्लेड, बाइक और तमंचा बरामद कर लिया गया है। मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार