जयपुर की बेटी मोनिका गुप्ता ने रचा अनोखा सफ़र
64 देशों और 6 महाद्वीपों की यात्रा करने वाली सबसे कम उम्र की राजस्थानी बेटी
जयपुर की बेटी मोनिका गुप्ता ने रचा अनोखा सफ़र


जयपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। दुनिया को अपने कदमों से नापने वाली मोनिका गुप्ता ने राजस्थान का नाम रोशन किया है। कम उम्र में 64 देशों और 6 महाद्वीपों की यात्रा कर मोनिका ने राजस्थान की सबसे कम उम्र की विश्व यात्रा लड़की का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। महज़ आठ साल की उम्र से सफ़र शुरू करने वाली मोनिका को यह हिम्मत और आज़ादी उनके पिता सुरेश गुप्ता से मिली। उनके पिता सुरेश गुप्ता ने हमेशा उन्हें आज़ादी और हिम्मत दी कि वे अकेले दुनिया देख सकें। आज मोनिका एक ट्रैवल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर के रूप में जानी जाती हैं। इसके चलते उन्हें इंफ्लुएंसर बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें जयेश भट्ट (चीफ एडिटर, इंफ्लुएंसर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं संस्थापक, ब्रेन स्कूल) और सुनीता अनूप कोठारी (सेलिब्रिटी ज्योतिषाचार्य) की ओर से दिया गया।

मोनिका गुप्ता का कहना है कि 64 देशों और 6 महाद्वीपों की यात्रा कर उन्होंने राजस्थान की संस्कृति और पर्यटन को दुनिया तक पहुँचाया है। मोनिका गुप्ता की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा है कि हिम्मत और जुनून से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।

मोनिका गुप्ता के अनुसार उनका मकसद है कि दुनिया की अलग-अलग संस्कृति और जीवनशैली को समझना,लड़कियों को प्रेरित करना की वे भी निडर होकर दुनिया देखें।

मोनिका कहती हैं कि हर देश ने उन्हें कुछ नया सिखाया जैसे अमेरिका से सीखा तेज रफ्तार जिंदगी जीना, न्यूज़ीलैंड से पाया शांति और सुकून, जॉर्डन ने सिखाई मेहमान नवाज़ी,केन्या ने दिखाया जनजातीय एकता का महत्व, भूटान ने सिखाया प्रकृति की रक्षा करना,नेपाल ने एवरेस्ट से हिम्मत दी और यूरोप ने सिखाया ज़िंदगी को सेलिब्रेट करना। मोनिका ने अपने अनुभवों को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भी साझा किया और अब उनका सपना है कि राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन को दुनिया तक पहुँचाया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश