भूमाफियाओं के हौसलें बुलंदी पर, एक माह में दो बार हटाया अतिक्रमण, तीसरी बार फिर किया कब्जा
जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 8 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जेडीए


जयपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को 8 बीघा जमीन पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया है। जोन-9 में श्योपुर रोड पर पिंजरापोल गोशाला के सामने सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-11 में सांगानेर में नेवटा बांध के भराव क्षेत्र की भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई टीनशेडनुमा फैक्ट्रियां, लोहे के एंगल से बने स्ट्रक्चर, कोठरियां, बाउण्ड्रीवाल, पानी का होज, सीमेन्ट की टंकी, प्लास्टिक ड्रम व अन्य सामान डालकर, मशीन इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इससे पूर्व भी जेडीए इसी माह दो बार उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा चुका है। लेकिन भूमाफिओं के हौसलें इतने बुलंद है कि तीसरी बार भूमिपर अतिक्रमण कर लिया। जेडीए द्वारा जोन-10 में स्थित ग्राम जयसिंहपुरा खोर में करीब 4 बीघा कृषि भूमि पर ''गोमती विहार'' के नाम से और ग्राम जयसिंहपुरा खोर के खसरा नंबर 1503/2471, 1504, 1505 में करीब 4 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश