शिमला : चोरों ने बस से उड़ाया युवती का बैग
शिमला, 18 अगस्त (हि.स.)। राजधानी शिमला के आईएसबीटी बस स्टैंड पर एक युवती का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिलासपुर जिले की रहने वाली प्रेरणा ठाकुर पुत्री नंदलाल ने थाना बालूगंज में शिकायत
Crime


शिमला, 18 अगस्त (हि.स.)। राजधानी शिमला के आईएसबीटी बस स्टैंड पर एक युवती का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुर जिले की रहने वाली प्रेरणा ठाकुर पुत्री नंदलाल ने थाना बालूगंज में शिकायत दर्ज करवाई है कि 14 अगस्त को वह अपने एक मित्र के साथ शिमला से बिलासपुर जा रही थी। उसने अपना बैग बस नंबर एचपी 94ए-2085 में रख दिया और टिकट व खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए बस से बाहर चली गई।

जब वह वापस लौटी तो देखा कि उसकी जगह पर कोई दूसरा काला रंग का बैग रखा हुआ था और उसका बैग गायब था। शिकायतकर्ता ने बताया कि चोरी हुए उसके बैग में एक आईपैड, चार्जर और करीब 2000 रुपये नकद रखे हुए थे।

इस घटना के संबंध में पुलिस थाना बालूगंज में बीएनएस की धारा 305(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बस स्टैंड और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा