Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, हरियालो राजस्थान अभियान की प्रगति की समीक्षा
जोधपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को प्रशासनिक कार्यों में दक्षता, पारदर्शिता और मानवीय दृष्टिकोण अपनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उत्तरदायित्वपूर्ण और संवेदनशील प्रशासन ही सुशासन की वास्तविक पहचान है। सभी विभागीय फाइलों और प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में सुनिश्चित किया जाए तथा समाधान ऐसा हो जो आवेदक के लिए संतोषप्रद हो। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय, मानवाधिकार आयोग, न्यायालयों से प्राप्त निर्देशों तथा जनसुनवाई प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने लंबित मामलों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की आवश्यकता पर बल देते हुए निर्देश दिया कि ऐसी प्रणाली विकसित की जाए जिससे बार-बार की रिमाइंडर प्रवृत्ति समाप्त हो और प्रत्येक प्रकरण की त्वरित एवं पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित हो। हरियालो राजस्थान अभियान की प्रगति का भी इस बैठक में मूल्यांकन किया गया।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) सुरेन्द्र राजपुरोहित, एसडीएम (उत्तर) प्रीतम कुमार, उप-वन संरक्षक मोहित गुप्ता सहित समस्त जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश