Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में पिछले डेढ़ साल से निकाय और पंचायत चुनाव नहीं कराए जाने के विरोध में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। इसके चलते राजीव गांधी पंचायती राज संगठन बीस अगस्त को जयपुर में स्वराज रैली और राजभवन कूच करेगा।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सीबी यादव ने यह जानकारी दी कि उन्होंने कहा कि बीस अगस्त को संगठन के तमाम कार्यकर्ता पीसीसी मुख्यालय के बाहर इकट्ठा होंगे और यहां पर स्वराज संवाद स्थापित किया जाएगा। जहां पर स्थानीय सरकारों के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया जाएगा। इसके बाद कार्यकर्ता रैली के रूप में राजभवन की ओर कूच करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत व निकाय चुनावों की तत्काल बहाली, मनमाने परिसीमन का विरोध, दो बच्चों का नियम समाप्त करना, पंचायतों-निकायों के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार लौटाना, 11वीं व 12वीं अनुसूची के विषयों का हस्तांतरण, निर्वाचित प्रतिनिधियों को पेंशन व मानदेय, पारदर्शी मतदाता सूची और ग्राम सभा की वीडियो रिकॉर्डिंग उनके रैली के प्रमुख मुद्दे हैं। इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, आरजीपीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनील पंवार सहित कई नेता मौजूद रहेंगे ।
यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्र के निर्देशों पर स्थानीय सरकारों और जनप्रतिनिधियों को कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव कराने के साथ ही स्थानीय सरकारों को मजबूत बनाने सहित कई मुद्दों को लेकर हमने पूरे राजस्थान में व्यापक जन जागरण अभियान चलाया है और हस्ताक्षर अभियान के जरिए पांच लाख से अधिक नागरिकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का हस्ताक्षर एकत्रित किए हैं जिसे हम राज्यपाल को सौंपेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश