Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। ग्रेटर निगम द्वारा राजस्व अभिवृद्धि करने के लिए नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की वसूली के लिए धरातल पर कार्य करना शुरू कर दिया गया है। 15 मई से निरन्तर समग्र सर्वे कैम्प आयोजित किए जा रहे है जो 31 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत द्वितीय चरण में सभी जोन में 2-2 वार्डों में समग्र सर्वे कैंप 18 से 30 अगस्त तक वार्डवार समग्र सर्वे कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इन कैम्पों में समस्त सम्पत्तिधारकों से नियमानुसार शत-प्रतिशत नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की वसूली करने के लिए समस्त सम्पत्तियों के सर्वे, रि-सर्वे, अपडेशन एवं आपत्ति निराकरण, बिल वितरण सहित अन्य कार्य किया जा रहा है। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक समग्र कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।
उपायुक्त राजस्व प्रथम अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि 30 सितंबर तक बकाया नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर नगरीय विकास कर में ब्याज एवं शास्ती में 100 प्रतिशत की छूट एवं वर्ष 2007 से 2011 तक के कर में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। साथ ही चालू वर्ष के नगरीय विकास कर की राशि 30 सितंबर तक जमा करवाने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट देय है। राजस्व की अभिवृद्धि करने तथा नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की शत-प्रतिशत वसूली के लिए सभी जोन में वार्डवार कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। यहां आयोजित किए जाएंगे समग्र सर्वे कैम्प मुरलीपुरा जोन के वार्ड संख्या 10 में पार्षद कार्यालय रोड नंबर 09, मुरलीपुरा जोन में वार्ड संख्या 11 में सामुदायिक भवन जोन कार्यालय, विद्याधर नगर जोन के वार्ड संख्या 31 में उपासना टावर लता सर्किल झोटवाड़ा, विद्याधर नगर जोन में वार्ड संख्या 32 में आनन्द निवास विवाह स्थल संजय नगर कालवाड रोड, झोटवाड़ा जोन में वार्ड संख्या 52 पार्षद कार्यालय वार्ड नंबर 52 पांच्यावाला पुलिया, सर्विस लाइन, झोटवाड़ा जोन में वार्ड संख्या 53 में रानी बाग मैरिज गार्डन, गांधी पथ, मानसरोवर जोन के वार्ड संख्या 74 में नीमडी वाले बालाजी के पास पत्रकार रोड, मानसरोवर जोन में 75 में पार्षद कार्यालय वार्ड नंबर 75 थड़ी मार्केट, सांगानेर जोन के वार्ड संख्या 95 सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 6 प्रताप नगर, सांगानेर के वार्ड संख्या 96 पार्षद कार्यालय वार्ड नंबर 96, जगतपुरा जोन के वार्ड संख्या 113 में वार्ड 113 हाजरीगाह अपेक्स सर्किल के पास, जगतपुरा जोन के वार्ड संख्या 114 जगतपुरा जोन कार्यालय, नन्दपुरी अण्डरपास, मालवीय नगर जोन के वार्ड संख्या 134 के के बी 1 के सामने हाजरीगाह खादी उद्योग के पास, मालवीय नगर जोन के वार्ड संख्या 135 के शिव मन्दिर पथ गली नंबर 17 आदर्श बाजार समग्र सर्वे कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 1 से 15 सितम्बर तक समस्त जोन के वार्डवार कैम्प आयोजित किए जाएंगे तथा अगस्त के प्रथम पखवाड़े में जोन कार्यालय एवं द्वितीय पखवाड़े में निगम मुख्यालय पर रिपीट कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश